जमशेदपुर BREAKING : मानगो पुल के पास बस स्टैंड में फायरिंग, बस मालिक उदय सिंह को पीटकर किया घायल, भाग रहे युवकों को पुलिस ने धर-दबोचा, फायरिंग से पुलिस का इनकार

राशिफल

पुलिस की गिरफ्त में आया युवक को थाना ले जाती पुलिस.

जमशेदपुर : जमशेदपुर से लंबी दूरी की बस जाने वाले मानगो पुल के समीप (सीतारामडेरा थाना क्षेत्र) स्थित बस स्टैंड में दो अपराधियों ने गोली चला दी और बस मालिक उदय सिंह की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में बस मालिक घायल हो गया जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस फायरिंग की बातों से इनकार कर रही है और युवकों के पास से पिस्तौल भी बरामद नहीं हो पाया है. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जाता है कि सीतारामडेरा बस स्टैंड से शिवशक्ति ट्रैवल्स का स्टैंड लगा हुआ था. वहां पहले से शिवशक्ति ट्रैवल्स के मालिक उदय सिंह बैठे हुए थे. इसी बीच दो युवक आये और नयी बस शुरू करने का कारण पूछा. ये दोनों युवक बस स्टैंड में लाइन टेकरी करते थे और वहां नयी बस को उतारने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे. उदय सिंह ने कुछ भी सहयोग कर पाने में अमसर्थता जतायी, जिसके बाद युवकों ने शिवशक्ति ट्रैवल्स के स्टैंड को हटाकर गिरा दिया और फिर उदय सिंह की पिटाई कर दी. इस दौरान एक राउंड फायरिंग करने की बात भी स्थानीय लोगों ने बतायी है. इस दौरान युवकों को पकड़ने की कोशिश लोगों ने की, लेकिन वे लोग भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस के टाइगर मोबाइल और ट्राफिक सिपाही ने मिलकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और फिर सीतारामडेरा थाना ले गयी. दोनों पकड़े गये लड़कों में एक रोहित सिंह है जबकि दूसरा आजादबस्ती का रहने वाला मोहम्मद शकील खान है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके पास से पिस्तौल बरामद नहीं हो पाया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!