
जमशेदपुर : आदित्यपुर के बड़ा गम्हरिया निवासी शंकर लायक की पुस्तैनी जमीन पर जमशेदपुर के सर्किट हाउस निवासी भालोटिया इंजीनियरिंग के मालिक अशोक भालोटिया ने जबरन कब्जा कर लिया है। जमीन की सरकारी कीमत 1.75 लाख रुपए है। इसको लेकर पुस्तैनी जमीन के असली मालिक शंकर लायक ने सरायकेला कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। (नीचे भी पढ़ें)

शंकर ने कोर्ट को बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन आदित्यपुर में है। पूर्वजों के निधन के बाद जमीन पूर्वजों का वंशज और कानूनी उत्तराधिकारी होने के नाते जमीन विरासत में मिली है। साल 1964 के सर्वे में जमीन के असली मालिक उनके पूर्वज बलराम लायक उर्फ नायक और खिरो नायकी हैं। यह जमीन सीएनटी एक्ट में आती है। मई 2022 के पहले सप्ताह में जमीन को फर्जी तरीके से व्यापारी ने अपने नाम कर लिया। इसको लेकर लीगल नोटिस जारी की गई, जिसका कोई जबाव नहीं दिया। उसके बाद कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया।