जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं चार्टर्ड एकोउन्टेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चैम्बर भवन में ‘सीए दिनेश चौधरी स्मृति व्याख्यान’ पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता से आये एक्सपर्ट्स ने केंद्रीय आम बजट में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर के प्रवाधानों पर विस्तृत चर्चा की. इस संबंध में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने बताया कि बजट पेश किया जाता है तो उसकी बारीकियां स्पष्ट नही हो पाती, जिस कारण बड़ी संख्या में व्यवसायियों एवं कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि ऐसे में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं चार्टर्ड एकोउन्टेंट सोसाइटी ने इस समस्या के निदान के लिए पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन किया है, जिसमें कोलकाता से बजट के एक्सपर्ट शामिल हुए. उन्होंने पिछले वर्ष के बजट एवम नए बजट की बारीकियों को विस्तृत रूप से सभी के समक्ष रखा. इससे व्यपारियों को कई जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि इससे व्यापारियों को काफी सहूलियत होगी. चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सीए जगदीश खंडेलवाल ने बताया कि कोलकाता से आये विशेषज्ञ सीए एसएस गुप्ता ने प्रत्यक्ष कर तथा सीए विकास पंकज ने अप्रत्यक्ष कर यानी जीएसटी के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की.