
जमशेदपुर : जमशेदपुर के करनडीह में केनरा बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन बैंक के जीएम हितेश गोयल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को बैंकिंग से संबंधित हर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. वर्तमान में खास महल में भी केनरा बैंक की एक शाखा है, जहां जरूरत को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने करनडीह चौक पर एक नयी शाखा खोलने का निर्णय लिया. इस तरह यहां नयी शाखा का उद्घाटन बैंक के जीएम हितेश गोयल ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि यहां बैंक की ओर से गोल्ड लोन या फिर अन्य बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जाये, इसका ध्यान रखते हुए हर वह सुविधा ग्राहकों को देने का प्रयास बैंक द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर बैंक के असिस्टेंट जीएम संजीव कुमार, सुप्रियो मैत्रा, डिवीजनल मैनेजर रंजन झा, राजीव रंजन, बिष्टुपुर ब्रांच मैनेजर रवि मोहन, खास महल ब्रांच हेड संदीप कुमार, खास महल मैनेजर सूर्यकांत कुमार समेत कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे.