Jamshedpur-
Brokerage-in-school-admission
जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन शुरू होते ही बिचौलिए भी सक्रिय हो गए है. बिचौलिए आरटीई के तहत होने वाले नामांकन के नाम पर भी लोगों से हजारों रुपए ऐंठ रहे है. एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त और एसएसपी से इसकी शिकायत की है. उन्होंने एसएसपी को इस मामले से संबंधित वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया है कि आरटीई के तहत शहर के हर स्कूल में 25 प्रतिशत सीट बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित रहती है. इस मामले में डिमना रोड निवासी दीपक देव मुख्य भूमिका में है, जो खुद को शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताता है. इस मामले में एक युवती भी शामिल है जो कि लोगों को उनसे मिलाने का काम करती है. दीपक के द्वारा बताया जाता है कि वह शहर के किसी भी स्कूल में नामांकन करवा देगा. दीपक ने उन्हे बताया कि हर स्कूल में उसकी अच्छी पकड़ है. स्कूल में नामांकन के लिए अलग-अलग चार्ज है. नामांकन होने के बाद 8वीं कक्षा तक किसी तरह की फीस नहीं देनी है. फीस देने के लिए कोई बाध्य नहीं है. दीपक के अनुसार ये सभी आरटीई के तहत होने वाले नामांकन हैं, जिसके लिए हर स्कूल में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रहती है. वो सीट नहीं भरने पर स्कूल किसी तरह बाकी बची सीट को भरते हैं. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया है.