
जमशेदपुर : रमजान के पवित्र महीना खत्म होते हैं ईद उल फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में मनाया गया. दो साल बाद ईदगाहो में सामूहिक नमाज पढ़ा गया. वैसे इस पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. सभी मस्जिदों में सुबह 5:00 बजे से ही मुस्लिम समुदाय के लोग कतार में लगकर मस्जिद पहुंचे और अपने अल्लाह ताला को याद किया और नमाज अदा की. वही देश दुनिया में शांति कायम हो इसकी कामना की. वैसे इस पर्व को लेकर मानगो, बिस्टुपुर, टेल्को और जुगसलाई में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार वह हंगामा ना हो. लोग एक दूसरे से गले में ईद की मुबारकबाद दी और लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी राज्य वासियों को ईद- उल -फितर की दिली मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ. (नीचे देखे तस्वीरें)



