
जमशेदपुर : 7 सितंबर यानी मंगलवार को इंटरनेशनल क्लीन एयर डे है. इसको लेकर जमशेदपुर अक्षेस की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. जानकारी देते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि हर दिन हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, जिसके माध्यम से वायु प्रदूषण से होनेवाले नुकसान की जानकारी शहरवासियों को दी जाएगी. उन्होंने प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में जनभागीदारी सुनिश्चित किए जाने की बात कही. साथ ही वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों का प्रयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी.