
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बंगाल क्लब स्थित सभागार में गुरुवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन का एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें पीडीएस डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी सह प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने पीडीएस डीलरों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से राज्य के 25000 पीडीएस डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य के पीडीएस डीलरों की समस्याओं का समाधान केंद्र और राज्य सरकार नहीं निकालती है तो आने वाले दिनों में पीडीएस डीलर आंदोलन का रुख अपनाने को विवश हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य के 25000 पीडीएस डीलर करीब 72 लाख कार्ड धारियों को हर महीने समय पर राशन मुहैया कराते हैं, मगर सुविधाओं के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है. हर दिन नए- नए कानून लगाकर पीडीएस डीलरों को परेशान किया जाता है. राज्य में नेटवर्क कनेक्टिविटी सही नहीं रहती है, बावजूद इसके डीलरों को परेशान किया जा रहा है. कमीशन के नाम पर पुराने दर आज भी लागू है. ऐसे में अगर केंद्र और राज्य सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आंदोलन का रुख अख्तियार करने के सिवाय दूसरा कोई और रास्ता नहीं बचता है. वहीं जिले में लंबे समय बाद जिलेभर के पीडीएस डीलर एक मंच पर आए और आंदोलन की रणनीति तैयार की.
