खबरjamshedpur Central Durga Puja Committee meeting- सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक...
spot_img

jamshedpur Central Durga Puja Committee meeting- सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक में समस्याओं के निदान पर हुई चर्चा, नई केंद्रीय समिति की हुई घोषणा, पू्र्व मंत्री दुलाल भुइयां बने अध्यक्ष

राशिफल


जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की कोर कमेटी और सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति से संबद्ध दुर्गा पूजा समितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई. इस बैठक में कोर कमेटी और सेंट्रल कमेटी से संबद्ध पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने शारदीय दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर आपस में रायशुमारी की. समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का मूल उद्देश्य जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना है. कहा कि इसमें हमारी समिति पिछले करीब 5 वर्षों से सफल भी रही है. कहा कि वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिले के 2 अनुमंडलों घाटशिला और धालभूम के 11 प्रखंडों में हमारी समिति काम कर रही है. हमारी समिति का मूल उद्देश्य, थानावार बैठकों में शामिल होकर पूजा समितियों की समस्याओं का संकलन और निदान हेतु लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय कॉरपोरेट से संपर्क बनाते हुए उनके निदान की दिशा में प्रयास करना है. स्वागत भाषण सचिव ललन यादव, संचालन संयुक्त सचिव श्याम शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने किया. इस बैठक में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदयों के अलावा विभिन्न निबंधित पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)

सिंहभूम केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की हुई घोषणा
बैठक में पूर्वी सिंहभूम केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति केंद्रीय समिति की घोषणा की गई। केंद्रीय कमेटी में अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, कार्यकारी अध्यक्ष शुभांकर चटर्जी, जमशेदपुर, तापस चटर्जी, घाटशिला, प्रमोद तिवारी जमशेदपुर और पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो (जिला परिषद सदस्य, पटमदा), निमाई मंडल जमशेदपुर, शंभू चौधरी मानगो, तपन बरुआ परसुडीह, पद्मावती गोप खाखडीपाड़ा, आशीष गुप्ता जादूगोड़ा, कालतू चक्रवर्ती घाटशिला, मिथिलेश चक्रवर्ती, टेल्को, उपाध्यक्ष निमाई मंडल, सपन करवा, चित्तो दास, लक्ष्मण चंद्र बाग, मानस दास, कृष्णा यादव, सुनील कुमार मिश्रा, मुकेश राय (सांसद प्रतिनिधि), वासुदेव महतो, संदीप कुमार, संदीप अग्रवाल, सुशांतो मल्लिक, सुरेश मुखी, मनोज कुमार मंडल उर्फ मन्नू मंडल, तुलसी महतो, दीपक महतो, रानी गुप्ता समाजसेवी और वीरेंद्र सिंह, महासचिव ललन सिंह यादव, सचिव शशि सिंह, काशी घोष, कृष्ण यादव, दीपक यादव, अशोक सिंह, कमलेश यादव, जितेंद्र सिंह जीतू (टेल्को), रणजीत सिंह (गोलमुरी), झरना पाल, पदमा मुखी, सविता दास, प्रभाकर सिंह, प्रेम अग्रवाल, कार्यालय सचिव कमल राम यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव श्याम शर्मा, उमाकांत दास, देवराज चटर्जी, नंदू दुलाल चक्रवर्ती, सतओदल गिरी और तापस महापात्रा, सहायक सचिव विक्की सिंह, नंदू भुईयां, सपन करवा, पीके करवा, रामानंद करवा, रामनाथ करवा, रामनाथ, रविंद्र भट्टाचार्य और अनूप मिश्रा, अंकेक्षक अभिषेक उपाध्याय के अलावा गौतम ओझा, आशीष गुप्ता और चेतन मुखी चौसा को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा प्लव भुईयां (अधिवक्ता हाई कोर्ट), शिव शंकर प्रसाद (अधिवक्ता), त्रिभुवन यादव (अधिवक्ता), रणजीत राम (अधिवक्ता), प्रोफेसर एच पी शुक्ला, अरुण सिंह (टेल्को) और प्रदीप कुमार सिंह (अधिवक्ता) को सलाहकार बनाया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!