रांची : जमशेदपुर में नवरात्र के महीने में सेंट्रलाइज्ड किचन योजना की शुरुआत हो जाएगी. यह योजना जमशेदपुर के कुल आठ स्थानों पर चलाई जानी है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थान का चयन शीघ्र कर लें, ताकि नवरात्र में योजना की शुरुआत की जा सके. जमशेदपुर में इस्कॉन को सेंट्रलाइज्ड किचन योजना के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है. विभाग की बैठक में सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने अफसरों को जानकारी दी कि 9 जिलों में नये जनवितरण दुकान के लिए अगले आदेश तक कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा. बोकारो, चतरा, गोड्डा, कोडरमा, रांची, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और खूंटी, ये जिले शामिल है. इन जिलों में पहले ही सीमा से अधिक दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किये जा चुके हैं. हालांकि, अनुकंपा के आधार पर दिये जानेवाले लाइसेंस के मामले में यह बंदिश लागू नहीं होगी. सचिव ने कहा कि यदि बहुत आवश्यक हुआ, तो विभाग से अनुमति लेकर ही नये लाइसेंस निर्गत किये जायें. बैठक में कहा गया कि सितंबर तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभुकों तक पहुंच बना ली जाये. बैठक में विभाग द्वारा चलाई जाने वाली अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में विशेष सचिव बीएन चौबे, निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले संजय कुमार के अतिरिक्त विभिन्न जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.