Jamshedpur CGPC election demand : मिंदी के नेतृत्व में रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के दल ने डीसी को सौंपा मांग पत्र, हाल के सीजीपीसी चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की रखी मांग, देखें video

राशिफल

जमशेदपुर :  जमशेदपुर के पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. श्री मिंदी ने मांग पत्र में विगत दिनों संपन्न हुए सीजीपीसी चुवाव को असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की है. (नीचे भी पढ़ें)

पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. इस दौरान श्री मिंदी ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में श्री मिंदी ने बताया कि पिछले दिनों संपन्न हुआ जमशेदपुर सीजीपीसी का चुनाव असंवैधानिक तरीके से कराया गया है. उन्होंने उपायुक्त से  सीजीपीए चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि उनके तमाम विरोध के बाद भी जिला प्रशासन ने बीते 11 जनवरी को सीजीपीसी का चुनाव आयोजित कराया जो गलत है. असंवैधानिक चुनाव का सिख समाज के अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं अन्य सिख संस्थाएं भी लगातार विरोध कर रही हैं. इतना ही नहीं इस पर धालभूम एसडीएम व सिख समाज की अन्य उच्चतर संस्थाओं से भी लिखित शिकायत की गयी है. श्री मिंदी ने इस संदर्भ में डीसी को धालभूम एसडीएम को दी गई तमाम जानकारियों एवं विषयवस्तु से संबंधित पत्र की एक प्रतिलिपी भी सौंपी. उन्होंने सीजीपीसी प्रधान पद के 11 जनवरी 2023 को हुए चुनाव को रद्द कर पुनः प्रचार-प्रसार के लिए पुनः 15 दिन का समय देते हुए नये सिरे से संवैधानिक रूप से चुनाव कराने की मांग की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!