जमशेदपुर : महिला छात्रावास कैंटीन मसले का उचित हल निकालने के लिए सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. रविवार को सीजीपीसी बैठक के दौरान गम्हरिया, बिरसनगर, बारीडीह, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी और नौजवान सभा मानगो के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. छात्रावास कैंटीन के मसले में भगवान सिंह ने न्यायसंगत उचित फैसला लेते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया कि कैंटीन का सारा कार्यकलाप अब सीजीपीसी की देखरेख में होगा. इस फ़ैसले का सभी ने स्वागत करते हुए भगवान सिंह का सम्मान किया.