Jamshedpur cgpc meeting : सीजीपीसी ग्रंथी, सेवादारों और ओहदेदारों को दिलायेगी सिख रहत मर्यादा की शिक्षा, सीजीपीसी के धर्म प्रचार विभाग ने बैठक कर लिये अहम निर्णय, गुरुद्वारा-संचालित स्कूलों में गुरमुखी की पढ़ाई होगी अनिवार्य

राशिफल

जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) का धर्म प्रचार विभाग ने प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के गुरुद्वारों के ग्रंथियों, सेवादारों व ओहदेदारों को सिख रहत मर्यादा का महत्वपूर्ण सबक पढ़ाने का बीड़ा उठाया है. इस सिलसिले में मंगलवार देर शाम धर्म प्रचार कमेटी ने सदस्यों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर विचार किया. बैठक में जमशेदपुर के विभिन्न गुरुद्वारों में रहत मर्यादा लागू कराने के लिए सर्वप्रथम गुरुद्वारों के ग्रंथियों, सेवादारों व ओहदेदारों को सिख रहत मर्यादा की शिक्षा दिलाने की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

धर्म प्रचार कमेटी के संयोजक सुखदेव सिंह खालसा व प्रचारक गुरप्रताप सिंह ने कहा कि वे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के साथ लगातार संपर्क में हैं और प्रयास कर रहे हैं कि वहां से प्रचारकों को शहर में आंमत्रित कर रहत मर्यादा को लागू कराने की मुहीम चलायी जायेगी. प्रधान भगवान सिंह, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला और महासचिव अमरजीत सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कहा गया कि फ़िलहाल शहर के छह गुरुद्वारों, क्रमशः टुइलाडुंगरी, तार कंपनी, टेल्को, बिरसानगर, जुगसलाई (स्टेशन रोड) तथा संत कुटिया गुरुद्वारों से शुरुआत की जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुद्वारों द्वारा संचालित विद्यालयों में गुरमुखी लिपि को अनिवार्य करने की कवायद शुरू की जायेगी. बैठक में सुखदेव सिंह खालसा, गुरप्रताप सिंह, जसवंत सिंह जस्सू के अलावा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, रविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, हरजीत सिंह टीपू और दलबीर कौर ने मुख्य रूप से भाग लिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!