खबरJamshedpur chamber election denial : चैंबर चुनाव रुकवाने के लिए नहीं दिया...
spot_img

Jamshedpur chamber election denial : चैंबर चुनाव रुकवाने के लिए नहीं दिया गया कोई पिटीशन, इस संबंध में दी जा रही सूचना पूरी तरह भ्रामक और सत्य से परे, एनसीएलटी की साइट से पता की जा सकती है सच्चाई

राशिफल

जमशेदपुर : आज जमशेदपुर के कुछ समाचार पत्रों में “चैंबर चुनाव में हस्तक्षेप करने से एनसीएलटी ने किया मना” शीर्षक के साथ छपे समाचार से ऐसा प्रतीत होता है कि याचिकाकर्ता ने चुनाव रोकने के लिए स्टे (Stay) मांगा है, जिसे देने से एनसीएलटी कोर्ट ने इनकार कर दिया है. यह सूचना बिल्कुल भ्रामक एवं सत्य से परे है. याचिकाकर्ता द्वारा एनसीएलटी कोर्ट में कोई स्टे पिटीशन नहीं दिया गया था. दिनांक 21 सितंबर को उपर्युक्त केस की नियमित तिथि थी, जिसमें याचिकाकर्ता संदीप मुरारका द्वारा कंपनी सेक्रेटरी अनिल दुबे के माध्यम से समय मांगा गया. कोर्ट ने आग्रह स्वीकार करते हुए आगामी 10 नवंबर को सुनवाई की अगली तिथि मुकर्रर की है. इस साधारण सी बात को तोड़-मरोड़कर मीडिया एवं चैंबर सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है. इस बात की सच्चाई एनसीएलटी कोलकाता बेंच के केस संख्या CP- 1546/2019 में ऑनलाइन जांच कर पता की जा सकती है. इस केस की फाइलिंग संख्या 1908132009052019, दिनांक 19 सितंबर, 2019 है. इस बात की पुष्टि कंपनी सेक्रेटरी अनिल दुबे, कोलकात्ता +91 83349 84350 से भी की जा सकती है.

You can check here – https://nclt.gov.in/case-number-wise-search?bench=a29sa2F0YQ%3D%3D&case_type=Mg%3D%3D&case_no=MTU0Ng%3D%3D&case_year=MjAxOQ%3D%3D

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!