Jamshedpur-Chartered-Accountants-Society : जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी के सेमिनार में सीए रमेश पटोदिया ने कहा-मुख्यत: बड़े व्यवसायियों पर लागू होता है टीसीएस प्रोविजन

राशिफल

Jamshedpur : Jamshedpur Chartered Accountants Society : जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के द्वारा गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया गया. सेमिनार के मुख्य वक्ता कोलकाता के सीए रमेश पाटोदिया थे, जिन्हें इस विषय पर 30 साल का अनुभव है और उन्होंने इन्कम टैक्स एक्ट से संबंधित कई किताबें भी लिखी है. उन्होंने काफी संख्या में प्रोफेशनल सेमिनार को संबोधित किया है. सर्वप्रथम सेमिनार के आरंभ में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी के प्रेसिडेंट सीए जगदीश खंडेलवाल ने सभी श्रोताओं और मुख्य वक्ता का स्वागत किया. स्वागत भाषण के बाद सोसाइटी के कमेटी सदस्य सीए राजेश अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का परिचय सभी सदस्यों से करवाया. कार्यक्रम के मुख्य मॉडरेटर सीए मनीष मूनका ने संपूर्ण कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित किया. मुख्य वक्ता सीए रमेश पाटोदिया ने बताया कि टीसीएस प्रोविजन जो आज से लागू हो रहा है, मुख्य रूप से बड़े व्यवसायियों पर लागू होता है. इसका मुख्य उद्देश्य सभी को टैक्स नेट में लाना है. इस नियम से 1 अक्टूबर 2020 के बाद ऐसे सभी व्यवसाई जिनका टर्नओवर 10 करोड़ से ज्यादा है और किसी एक खरीददार को 50 लाख से ज्यादा बिक्री करते हैं तो उन्हें इस पर टीसीएस कलेक्ट करना है. कार्यक्रम के बीच में श्रोताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का स्पीकर सीए रमेश पाटोडिया ने विस्तार से जवाब दिया.

सभा के अंत में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के महासचिव सीए अनिल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेमिनार में जमशेदपुर एवं आसपास के 100 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे. सेमिनार में मुख्य रूप से सीए शिशिर मिसरा, सीए गोपाल हरलालका, सीए रामगोपाल अग्रवाल, सीए गोबिंद अग्रवाल, सीए बिशन अग्रवाल, सीए पीएन संघारी, सीए सतबीर भाटिया, सीए प्रभात सेकसरिया, सीए मनीष केडिया, सीए कैलाश सिंहानिया, सीए राजकुमार गोयल, सीए सोनम अग्रवाल, सीए रमेश अग्रवाल, सीए संजय गोयल, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सुनील गोयल, सीए अनिल रुंगटा, सीए कौशलेंद्र दास, सीए सुधा अग्रवाल, सीए बिनोद सरायवाला उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!