
जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेना के संस्थापक और भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष एवम भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबसा झारखण्ड नितिश कुमार के तरफ़ से निः शुल्क सूप व फल सामग्री वितरण किया जाएगा. यह कार्य बागबेड़ा के सुभाष चौक स्थित आरपीएफ बैरेक के ट्राफइक कॉलोनी में किया जाएगा. इस कार्य में संस्था के मुख्य सदस्य कुंदन सिंह, हिमांशु पांडे, विकाश यादव, राजकुमार यादव, पवन सिंह, रोहित तिवारी, इंडर सिंह, अजय यादव, अंकित साहू, सिपु सिंह, शौरव झा, बिट्टू झा, दयाल सिंह हर तरफ़ से भगतो की सेवा करने का कार्य करेंगे.
