खबरjamshedpur-chhath-भालूबासा में जंबू अखाड़ा समिति ने व्रतधारियों के बीच किया सूप और...
spot_img

jamshedpur-chhath-भालूबासा में जंबू अखाड़ा समिति ने व्रतधारियों के बीच किया सूप और पूजन साम्रगी का वितरण, काले ने कहा-भगवान भास्कर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं

राशिफल

जमशेदपुर : छठ पूजा के पावन अवसर पर भालूबासा स्थित श्रीश्री बजरंग विजय मंदिर, जंबू अखाड़ा के तत्वावधान में छठ व्रतियों के बीच सूप एवं पूजन सामग्री वितरित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और समिति सदस्यों द्वारा पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर श्री काले ने कहा कि भगवान भास्कर के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व के शुभ अवसर पर छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं वैसे छठव्रतियों के बीच शुक्रवार को जंबू अखाड़ा समिति द्वारा सूप और पूजन सामग्री की सेवा प्रदान की गयी. छठ मैया की कृपा सभी पर बनी रहे भगवान भास्कर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं यही कामना है. इस मौके पर जंबू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणवीर मंडल, मधुसूदन गोस्वामी, अखिलेश पांडे, प्रहलाद लोहरा, जूगुन पांडे, देवाशीष झा, रमन मूर्ति, विशु राव, पप्पू, रवी राव, अमित चटर्जी, पंकज उपाध्याय, केशव राव, विक्की सिंह, अशोक दास, सबिता, काकुली चटर्जी, सुनीता पांडे, सपना सिंह, रूपा सिंह, रश्मि चौधरी, सपन कुंडू एवं अन्य मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!