खबरjamshedpur-chhath-puja-जुगसलाई का श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट सज-धजकर तैयार, रविवार को सांसद...
spot_img

jamshedpur-chhath-puja-जुगसलाई का श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट सज-धजकर तैयार, रविवार को सांसद विद्युत महतो व समाजसेवी आस्तिक महतो करेंगे उद्घाटन, समारोह में शरीक होंगे क्षेत्र के कई जाने-माने लोग

राशिफल

जमशेदपुर : हर वर्ष की तरह इस बार भी जुगसलाई के श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति की ओर से खरकाई नदी के तट पर भव्य छठ घाट का निर्माण किया गया है. दुर्गा पूजा के विसर्जन के दूसरे दिन से ही लगातार घाट की समतलीकरण, विद्युत सज्जा की व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था चाक-चौबंद करने में संस्था के सभी सदस्य जुट गए थे. इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद का सहयोग एवं निर्देशन भी मिलता रहा. इस बीच घाट की साफ-सफाई के कार्य एवं विद्युत सज्जा के लिए खंभे का निर्माण, रंग-रोगन एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए सभी एकजुट होकर लगे रहे. इसका नतीजा अब सामने आ गया है. श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. रविवार को इस भव्य छठ घाट का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं समाजसेवी आस्तिक महतो संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. समारोह में क्षेत्र के कई जाने-माने लोग शरीक होंगे. (नीचे भी पढ़ें)

व्रतधारियों को सारी सुविधाएं करायी जाएगी मुहैया
इस घाट पर छठ व्रतधारियों के लिए हर तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उनके लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है, साथ ही उन्हें दूध, दातुन, अगरबत्ती, चाय, हलवा,पानी, चलंत शौचालय, एंबुलेंस,चिकित्सा सुविधा, गोताखोर एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. समिति के सभी सदस्य व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि श्री श्री महाकालेश्वर समिति के कोषाध्यक्ष सतीश गोयल एवं उनके पिताजी श्री केदार गोयल की चक्की में छठ पर्व के उपलक्ष्य में खरना के दिन नि: शुल्क गेहूं एवं चावल की पिसाई की जाती है. वहीं, अन्य सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में समिति से जुड़े सभी लोगों की सहभागिता रहती है. (नीचे भी पढ़ें)

इनका है महत्वपूर्ण योगदान
छठ घाट के निर्माण एवं व्यवस्था में समिति के संरक्षक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह, नारायण सिंह, लिप्पू शर्मा, सतीश गोयल, सतीश जायसवाल, संतोष दुबे, बिजन सिंह, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, मोना गोराई, संजय सिंह, बंटी सिंह, मनोज शर्मा, राजीव सिंह, रमेश दास, रोहित शर्मा, साहिल सोनकर, अमन चौधरी, सुधांशु कश्यप, बिट्टू, साहिल एवं समिति के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!