

जमशेदपुर : पद्मश्री सम्मान के लिए झारखंड से चुनी गई छुटनी महतो को मंगलवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में सम्मानित किया गया. इस मौके पर छुटनी महतो ने पद्मश्री तक के सफर को मौजूद चैंबर के प्रतिनिधियों के समक्ष साझा किया. वही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने छुटनी महतो के संघर्षों की सराहना करते हुए निकट भविष्य में उन्हें हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. श्री सोंथालिया ने डायन कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने में चैंबर द्वारा हरसंभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने में सहयोग करने की अपील की. वहीं छुटनी महतो ने खुद को पद्मश्री के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि इससे साफ जाहिर होता है कि भले प्रधानमंत्री दिल्ली में बैठे हैं, लेकिन उनकी निगाह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है. यही कारण है, कि आज उनके संघर्षों का प्रतिफल उन्हें मिला है. उन्होंने डायन प्रथा को समाज के लिए एक अभिशाप बताया और ताउम्र इस कुप्रथा से लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई.
