
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास एक बच्चा भटकता पाया गया. बच्चे को रोता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू कर थाने ले गई. बच्चा न तो अपना नाम बता पा रहा है और न ही अपने परिजनों का. बच्चे को अपने घर का पता तक नहीं मालूम है. फिलहाल बच्चा पुलिस की निगरानी में है. साकची पुलिस बच्चे के परिजनों को ढूंढने में लगी हुई है.