Jamshedpur : परसुडीह में बच्चों को पेड़ से बांधा, चोरी करने का है आरोप, बस्तीवासियों के चंगुल से छुड़ा कर ले गयी पुलिस

राशिफल

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निधि टोला के पास मानवता को शर्मसार वाली एक और घटना सामने आई है. यहां स्थानीय बच्चों को चोरी करने के आरोप में पेड़ से बांध दिया गया. बस्तीवासियों का कहना था कि जब तक ग्राम प्रधान नहीं आएंगे इन बच्चों को नहीं छोड़ा जाएगा, ग्राम प्रधान ही फैसला करेंगे. हालांकि बस्तीवासियों का कहना था कि ग्राम प्रधान शाम को ही इनका फैसला करेंगे, तब तक बच्चों को पेड़ से बांधकर ही रखा जाएगा.

इस बीच किसी ग्रामीण के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार निधि टोला में पेड़ से बंधे सभी पांच बच्चों को पुलिस छुड़ा कर अपने साथ ले गयी.

पुलिस ने बताया कि इन बच्चों के माता-पिता को थाना बुलाया जायेगा. उसके बाद बच्चों को उन्हें सौंप दिया जायेगा. बस्तीवासियों ने बताया कि ये बच्चे पहले भी चोरी कि घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसलिए इन्हे बांध कर रखा गया था. बच्चों को पहले चोरी करने पर छोड़ दिया जाता था, इसलिए ये बच्चे चोरी करने से बाज नहीं आ रहे थे. इसलिए इन्हे बांध कर रखा गया था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!