खबरjamshedpur-chitragupta-temple-घोड़ाबांधा के टेल्को मंदिर प्रांगण में श्री चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा की...
spot_img

jamshedpur-chitragupta-temple-घोड़ाबांधा के टेल्को मंदिर प्रांगण में श्री चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा की स्थापना 27 अक्टूबर को, जयपुर से आयेगी संगमर्मर की मूर्ति

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित टेल्को मंदिर परिसर में साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम में 27 अक्टूबर गुरुवार को श्रीश्री चित्रगुप्त जी महाराज के प्रतिमा के स्थापना होगी. इसके पश्चात प्रथम चित्रगुप्त पूजन का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी प्रेस वार्ता के तहत दी गयी. इसके अध्यक्ष अनुप रंजन ने बताया कि श्री चित्रगुप्त मंदिर राज्य का पहला स्थापित मंदिर है. श्री चित्रगुप्त मंदिर का क्षेत्रफल लगभग ३ हजार वर्गफुट है. श्री चित्रगुप्त मंदिर में श्रीश्री चित्रगुप्त महाराज की संगमर्मर की मूर्ति स्थापित की गयी है, जो की जयपुर में निर्मित होकर आयी है. मंदिर में कुल 10 गुम्बज है. एक बृहत् गुम्बज, 3 मध्यम आकार के गुम्बज एवं 6 छोटे आकार के गुम्बज है. मंदिर के उत्तर क्षेत्र में श्री शिवालय स्थित है एवं दक्षिण क्षेत्र में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर है. वही उन्होंने अनुष्ठान के बारे में बताया कि यह प्रातः 5.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी जिसमे मुख्य रूप से गौरी गणेश पूजन, मातृका पूजन, समस्त मंडल देवता स्थापना पूजन, नवग्रह पूजन एवं विशेष हवन इत्यादि होंगे. संध्या में 11 पुरोहितों के द्वारा महाआरती आकर्षण के मुख्य केंद्र होगा. सम्पूर्ण अनुष्ठान विद्वान पुरोहितों के द्वारा संपन्न कराया जायेगा. पूजन के पश्चात भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

जिले के 22 मंडलों के भक्तों का जमावड़ा-
पूजन अनुष्ठान में संध्या के माहाआरती में जिले के 22 मंडल के भक्त सम्मिलित होंगे. मंदिर समिति के पास अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए कई लोगो के द्वारा संपर्क किया जा रहा है. भक्तों की सुरक्षा के लिए साईं धाम की ओर आने वाले मंदिर के मार्ग पर संस्थान की ओर से विशेष रूप से समुचित प्रकाश एवं सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग के लिए शहर के कई स्वयं सेवी संस्था सेवा के लिए आगे आ रहे है. वहीं उन्होंने शहर के सभी स्वयं सेवकों से अनुरोध किया है कि अगर कोई सेवक श्री चित्रगुप्त पूजा में अपनी सेवा देना चाहते है तो संस्थान उन सेवकों का सहृदय से स्वागत करती है. श्रीश्री चित्रगुप्त पूजन के सफल आयोजन एवं भक्तों के स्वागत के लिए श्री साईनाथ देवस्थानम प्रबंधन समिति के सभी विभागों के सदस्य एवं संस्थान कार्यालय के सभी अधिकारी रात-दिन एक करके कार्य कर रहे है. प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अनूप रंजन, महासचिव सी.उदय भाष्कर, दिवाकर सिन्हा, आर.बी शरण , विक्रांत शेखर के साथ-साथ संस्थान के कई सक्रीय सदस्य उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!