jamshedpur-चूना शाह बाबा का चार दिवसीय कुरआन खानी प्रारंभ, कव्वाली समेत कई कार्यक्रम आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर:  ताजदार-ए-वेलायत हजरत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चूना शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 53वां चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ शुक्रवार से दरगाह कमेटी हजरत चूना शाह बाबा बिष्टुपुर जानिब से कुरान खानी के साथ शुरू हुआ. जिसमे मदरसा फैज उल उलूम धातकीडीह के तमाम बच्चों, हाफिजों और उलमा ए कराम ने कुरान ए पाक की तिलावत की और फातिहा पढ़ी गयी. कल यानी 21 मई की रात 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें उलमा ए कराम, अल्लामा मौलाना, हफीजुद्दीन खतीब बिष्टुपुर मस्जिद, मौलाना मोहम्मद, इजहार अहमद, खतीब व इमाम बिष्टुपुर जामा मस्जिद, मोहर्रिर – ए – लाजवाब बुलबुले झारखण्ड हफीज व कारी मौलाना मोहम्मद कलीम कैसर जुगसलाई, शोराए कराम, अंदलीबे गुलशने, रेसालत हजरत कारी व मौलाना इसहाक अंजुम, बुलबुले बागे, मदीना कारी, इबरार कैसर औरंगाबादी की शानदार तकरीर पेश की जाएगी. 22 मई रविवार 10 बजे दिन से चादर व संदल गस्त और 1 बजकर 20 मिनट पर चादर पोशी होगी. 2 बजे दिन से लंगरे आम, 9 बजे रात महफिले समा का आयोजन होगा. 23 मई सोमवार 2 बजे दिन से लंगरे आम और 9 बजे रात महफिले समा (कव्वाली) का आयोजन होगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!