जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए तमाम जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ कार्पोरेट्स भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जमशेदपुर जिला प्रशासन को सीआईआई फाउंडेशन की ओर से मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराई गई. जिसमे सौ बेड के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण मौजूद हैं. (नीचे भी पढ़े)
विदित रहे कि जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में बच्चों के लिए सौ बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है, ताकि तीसरे लहर के संभावित खतरे से बच्चों को सुरक्षित किया जा सके. जमशेदपुर उपायुक्त ने सीआईआई फाउंडेशन जमशेदपुर के प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया और कहा कोरोना के खिलाफ जारी जंग में इससे काफी सहयोग मिलेगा.