
जमशेदपुर : भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू द्वारा केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ पिछले पंद्रह दिनों से चले आ रहे विरोध का मंगलवार को समापन हो गया. गौरतलब है कि सीटू द्वारा कृषि बिल कानून 2020, बैंकों एवं सरकारी संस्थानों का निजीकरण, महंगाई, श्रम कानूनों में बदलाव सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं समापन के मौके पर सीटू नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध आगे भी जारी रखने की बात कहीं.
[metaslider id=15963 cssclass=””]