

जमशेदपुरः भाजपा नेता सह सांसद मेनका गांधी का जन्मदिन शहर के सामाजिक संस्था और पशु प्रेमियों ने मनाया. उधर इन लोगों का कहना है कि बेजुबानों का रक्षा करने वाली देश में अकेली महिला है मेनिका गांधी जो पशुओं की रक्षा करती है. उधर मेनका गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए इन संस्थाओं के युवाओं ने शपथ ली. अगर बेजुबान ऊपर कोई अत्याचार करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून का सहारा लेंगे. उधर इस संस्था के लोगों का कहना है एक बार फोन करते हैं मेनका गांधी संज्ञान ले लेती है. और कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को फोन करती है. ऐसे में इस महान महिला ने जो बेजुबान ओ को जिंदगी देने का काम किया है. इनके जन्मदिन मना कर हम लोग अपने आप को कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं.
