जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर शहर मे हो रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा इलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन को बढ़ावा देने के लिए कुल 31 इलेक्ट्रिक ऑटो का क्रय किया गया है. क्रय किए गए इलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन हेतु इच्छुकऑटो चालक एवं व्यक्ति से आवेदन मांगा गया था लेकिन जमा राशि एवं प्रतिदिन दे राशि को अधिक बताकर ऑटो चालकों ने आवेदन देने से मना किया था, कुछ ही आवेदन प्राप्त हो पाए थे. पुनः आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व ऑटो चालकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एवं थर्ड जेंडर की बैठक बुलाई गई. बैठक में सुझाव मांगे गए ताकि 31 इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए आवेदन प्राप्त हो. उपस्थित उपस्थित ऑटो चालकों ने बताया कि पूर्व में निकाले गए आमंत्रित किए गए आवेदन में सुरक्षा जमा राशि एवं प्रतिदिन दे राशि काफी अधिक थे. (नीचे भी पढ़े)
अतः पु़न: आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व सुरक्षा जमा राशि एवं प्रतिदिन देकर राशि को कम किया जाए तो वे खुद भी इलेक्ट्रिक ऑटो लेना चाहेंगे तथा अन्य सह चालकों को भी इसे लेने के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक में विशेष पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पुनः आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व सुझाए गए राशि पर विचार किया जाएगा एवं कोशिश की जाएगी कि कम से कम सुरक्षा जमा राशि एवं प्रतिदिन दे राशि निर्धारित किया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में थर्ड जेंडर एवं महिलाएं आगे आकर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाएं. उन्होंने कहा कि इससे ना केवल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि महिलाओं एवं थर्ड जेंडर को समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलेगा एवं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकेंगे.(नीचे भी पढ़े)
बैठक में मौजूद जमशेदपुर सदर की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि कोशिश करेंगे, ज्यादा से ज्यादा इसके लिए आगे आएं आवेदन करें एवं सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो का परिचालन करें. बैठक में जमशेदपुर से नैकैप की नोडल सरिता कुमारी, सहायक अभियंता अमित आनंद, कनीय अभियंता विरेंद्र हेंब्रम, एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार मौजूद थे. थर्ड जेंडर की तरफ से संजना किन्नर, ऑटो चालक एसोसिशन के श्याम किंकर झा, ऑटो चालक त्रिलोचन सिंह, बलदेव भगत, सूरज कुमार, अरुण मंडल, पंकज कुमार साहू, उस्मान अन्य मौजूद थे.