जमशेदपुर : जमशेदपुर के मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक पर झाड़ियों का अंबार और फैली गंदगी को देखते हुए सोमवार की सुबह क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर स्वच्छता अभियान सह सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. साथ ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा को दूध से जलाभिषेक कर साफ किया गया. घंटो चले स्वच्छता अभियान के बाद महाराणा चौक स्वच्छ, सुंदर और आकर्षण दिखने लगा. (नीचे भी पढ़ें)
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर में जितने भी वीर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है उसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उन्होंने ही ली है. इसी को देखते हुए सोमवार को करणी सेना ने अभियान चलाकर चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य किया, जिसमें मुख्य रूप से शामिल बिनय सिंह, संजय सिंह, हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, मोहित सिंह, मंजीत सिंह, विकास सिंह, सौरव सिंह, आनंद नारायण, राजू रंजन, राकेश, मुन्ना, सोनू व अन्य लोग मौजूद थे.