

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड नए सत्र में नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए सोमवार को इंडक्शन मीटिंग हुई. इस दौरान 2020-22 सत्र के छात्र-छात्राओं का विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ परिचय कराया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य के साथ विभाग के शिक्षक और 2019-21 सत्र के छात्र मौजूद रहे. विभागाध्यक्ष डॉ राजू ओझा ने बताया कि कोविड के बाद कॉलेज को ऑफलाइन करने का आदेश आ चुका है. कॉलेज खुलने के साथ ही बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस सत्र में कुल 85 छात्र-छात्राएं हैं जबकि इसमें कुल 100 छात्र-छात्राओं के लिए सीटें हैं. फिलहाल नामांकन हो रहा है. डंडक्शन मीटिंग के दौरान छात्र-छात्राओं का शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षेकतर कर्मचारियों से परिचय कराने के साथ ही उन्हें क्लास रुटीन, परीक्षा, प्रैक्टिकल, टीचिंग प्रैक्टिस, अनुशासन आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षा संकाय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा नवनामांकित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
