जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में साप्ताहिक सद्भावना सप्ताह 2022 का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ होकर 21 मई तक चलेगी. मंगलवार अपराह्न 3:00 बजे कॉलेज के सभागार में दीप प्रज्वलित कर “सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह’ का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया. जिस के मुख्य अतिथि खेल जगत के जाने-माने व्यक्ति टाटा स्टील स्पोर्ट डिवीजन के सीनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर डॉ हसन इमाम मल्लिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण दिया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा यह सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है और शहर को सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दिया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि हम भारत के निवासी हैं और हमारी संपूर्ण शक्ति हमारी एकता में ही निहित है. हमारा देश अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि हम साथ रहकर ही समाज उन्नति कर पाएगा. एनएसएस के संयोजक डॉ आले अली ने भी सामाजिक एकता और संप्रदायिक सौहार्द्र की चर्चा करते हुए अल्लामा इकबाल का यह शेर पढ़ा- शक्ति भी शांति भी भक्तों के गीत में है. धरती के वासियों की मुक्ति प्रीत में है. कार्यक्रम का संचालन सूर्यम ज्योति ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सैयद साजिद परवेज ने किया. इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गयी जो कॉलेज से चलकर साकची गोल चक्कर तक और फिर वहां से वापस कॉलेज पहुंची. रैली के दरमियान साकची गोल चक्कर पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसका शीर्षक था-अनेकता में एकता.