spot_img

Jamshedpur-Complaint-against-Vivek-Vidyalaya-Management : गोविंदपुर के विवेक विद्यालय में हो रहा शिक्षकों व कर्मचारियों का मानसिक शोषण, महिला लाइब्रेरियन की बेटी ने डीसी से न्याय की लगाई गुहार

राशिफल

  • मां को घंटो बैठाकर किया गया टार्चर, लाइब्रेरियन हुई अस्वस्थ, गुहार लगाते रो पड़ी बेटी, दो अन्य पीड़ित शिक्षिकाएं भी पहुंची
    जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर विवेक विद्यालय प्रबंधन के छह सदस्यों पर शिक्षकों और कर्मचारियों को मानसिक रूप से टार्चर करने का आरोप लगा है.आज स्कूल की महिला लाइब्रेरियन जेपी सिन्हा की बेटी आर्या ने उपायुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.उपायुक्त को आर्या ने gyapan देकर तमाम बातों की जानकारी दी है.उसमें बताया है कि उनकी मां को बंद कमरे में स्कूल सचिव अंकुर सिन्हा और प्रबंधन के अन्य सदस्यों ने घंटों बिठाकर टार्चर किया.दो सालों से वेतन नहीं दिया जा रहा है.इस संबंध में शिकायत करने पर टार्चर किया जाता है.टार्चर से तंग आकर महिला लाईब्रेरियन ने इस्तीफा दे दिया. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

वहीं स्कूल की दो अन्य शिक्षिकाओं पुष्पलता गुप्ता और संगीत शिक्षिका काकुली सरकार ने भी उपायुक्त को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. दोनों ही शिक्षिकाओं ने लिखा है कि सचिव अंकुर सिन्हा द्वारा उन्हें टार्चर किया जाता है.काकुली सरकार ने बताया कि एक दिन की छुट्टी लेने पर उन्हें चार्जशीट थमा दिया गया. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

वहीं पुष्पलता गुप्ता ने भी उपायुक्त से शिकायत की है कि उन्हें जलील करके स्कूल से निकाल दिया है, जबकि अवैध तरीके से वेतन कटौती को लेकल डीएलसी से भी शिकायत की गई थी. इनलोगों ने बताया कि अब तक स्कूल से 9शिक्षकों/कर्मचारियों को गलत तरीके से निकाला जा चुका है, जबकि ज्यादातर लोगों को लंबे समय से वेतन ही नहीं दिया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!