jamshedpur- rural-नगर विकास विभाग के सचिव से सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत, जांच कर उचित कार्रवाई की मांग

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के रंकनी मंदिर से अमृत मेडिकल तक नगर विकास विभाग से स्वीकृत लाखों की लागत से निर्मित सड़क निर्माण कार्य की कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष फजलूर रहमान ने विभाग के अवर सचिव राजकुमार से शिकायत कर सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. श्री रहमान ने आवेदन में कहा है कि सड़क निर्माण बगैर समतलीकरण किए बगैर और निम्न कोटि के सामग्रियों का प्रयोग कर विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्य किया गया है.संबंधित पदाधिकारी की संपत्ति जांच कर कार्रवाई की जाए.कहा कि योजना स्थल पर संवेदक द्वारा किसी प्रकार की सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे लोगों को योजना की पूर्ण जानकारी नही मिल पा रही है. श्री रहमान ने कहा कि निर्मित सड़क पर अभी से ही जलजमाव हो रहा है जिससे सड़क टूटने का भय है. श्री रहमान की शिकायत पर सरकार के अवर सचिव राज कुमार ने जमशेदपुर के उपायुक्त को पत्र देकर उक्त योजना की जांच कर जांच प्रतिवेदन सौंपने की बात कही .

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!