जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत एमएमएल चौक के पास एक कंक्रीट मिक्सर मशीन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार बागबेड़ा नया बस्ती निवासी कोमल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. इधर घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हालाकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. कोमल की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज टीएमएच के एचडीयू वार्ड में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कोमल अपनी स्कूटी से कॉलेज जा रही थी. इसी क्रम में एनएमएल के पास वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
[metaslider id=15963 cssclass=””]