

जमशेदपुर : जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थ यानी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है. इसके विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस ने रविवार को जनाक्रोश पैदल मार्च निकाला तथा साकची गोलचक्कर पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान पार्टी की ओर से मूल्य वृद्धि कर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में अविलंब कमी करे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी नहीं की जाती है और इसी तरह मूल्य वृद्धि होती रही, तो कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. आगामी दिनों में भी कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनआंदोलन करती रहेगी. पुतला दहन के पश्चात एक सभा हुई, जिसे पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय खां, रामाश्रय प्रसाद पूर्व प्रदेश महामंत्री, नेता आनन्द बिहारी दुबे, रियाजुद्दीन खान प्रदेश को-ऑडिनेटर अनुशासन समिति, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद,ऋषि मिश्रा सांसद प्रतिनिधि राज्यसभा, परितोष सिंह प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस, गुरदीप सिंह, अशोक सिंह, राकेश साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, रूहुल जमील अहमद,शैलेश पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस, बिजय यादव पूर्व प्रदेश सचिव, राजेश चौधरी, नजीर अफसर खान, अमरजीत नाथ मिश्रा, कमल अग्रवाल ने तथा वरीय नेतागण सभा को संबोधित किया. इस दौरान देबुन प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, मौलाना अंसार खान, विपिन बिहारी, चंदन पाण्डेय, सौरभ झा, सुशील तिवारी, संजय घोष, संतोष पाल, राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र,शर्मा, बलदेव सिंह, निधि कुमारी, आशीष ठाकुर, सुल्तान अहमद, रतन रंजक, पवन तिवारी, पूर्वी दत्ता, मो इस्माइल, प्रशांत चौधरी, शुभम झा, ऋषभ श्रीवास्तव,सगीर, उपेन्द्रनाथ वर्मा, बादशाह, मनोज कुमार, रंजीत झा, परमजीत सिंह सोनू अभिजीत बोस, गौतम रविदास, संध्या दास, सीमा देवी, चंद्र कुमारी, प्रीति कुमारी, अनिता कुमारी, अनिल मुखी, रोशन केसरी, दिलीप जायसवाल, गुरजीत सिंह, केशव कुमार, जयपाल सोरेन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.
