जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के चेयरमैन बबलू शुक्ला बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन संबोधित किया गया. संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के स्तर पर कांग्रेस के संगठन में अच्छे लोगों का समावेश हो, अच्छे लोगों को जिम्मेवारी के साथ पदों पर नियुक्ति हो ताकि कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का एक मजबूत संगठन शहर में देखा जा सके. वैसा नेतृत्व जिसके तले समाज के सारे वर्गों का समावेश हो, वैसे संगठन को धारदार बनाने के लिए और चुनावी प्रक्रिया में जिन्होंने डिजिटल मेंबरशिप करके कांग्रेस में सदस्यों को जोड़ने का काम किया है. साथ ही साथ ऑनलाइन मेंबरशिप करने वाले सदस्यों की विशेष गीता संगठन में ज्यादा से ज्यादा हो वैसे लोगों को संगठन में लाकर एक मजबूत संगठन शहर में खड़ा किया जाए. इसका प्रयास सभी कर रहे है ताकि कांग्रेस के विचारधारा को आम जनों के बीच में ले जाकर पार्टी को और लोकप्रिय बनाने का काम कर जाएगा. इसमें मुख्य रूप से जिला के चेयरमैन चिन्ना राव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, केके शुक्ला, ज्योति मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद, सुमित कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.