खबरjamshedpur-Congress- 2024 में मजदूर ही करायेंगे कांग्रेस की सत्ता वापसी - डॉ...
spot_img

jamshedpur-Congress- 2024 में मजदूर ही करायेंगे कांग्रेस की सत्ता वापसी – डॉ उदित राज

राशिफल

जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में मजदूर महासम्मेलन का आयोजन डनलप मैदान, बर्मामांइस में किया गया जहां मुख्य वक्ता केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज, एआईसीसी के सदस्य डॉ अजय कुमार, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद गीता कोड़ा, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए.कार्यक्रम के शुरूआत में 20 मिनट जोरदार बारिश हुई परंतु मजदूरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पंडाल परिसर से टस से मस नहीं हुए एवं नेताओं का भाषण उत्साह पूर्वक सुनते दिखाई पडे, जिसे देख मंचासीन नेता भी दंग दिखाई दिए. डॉ उदित राज ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि मजदूरों को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग देने की बात कही. ताकि कोई भी मजदूर मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का जानकारी प्राप्त कर सके एवं दिन प्रतिदिन उसके खिलाफ अपनी आवाज खुद सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंद कर सके. उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा पारित पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने एवं ओबीसी आरक्षण को बढाने के फैसले पर राज्य सरकार की जोरदार तारीफ़ की एवं भाजपा के विभाजनकारी योजनाओं को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस के लिए सत्ता मजदूर ही खोलेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार मजदूर हित में सदैव तत्पर है. उन्होंने मजदूरों को एकजुटता बनाकर मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध करने की बात कही. (नीचे भी पढ़े)

डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा देश में भय का माहौल पैदा कर रही है, मजदूरों को डरा कर उनके आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है एवं अपने दो पूंजीपति मित्रों के स्वार्थ सिद्ध में जुटी हुई है. उन्होंने शैलेश पांडेय से झारखंड में मजदूरों के लिए हेल्प डेस्ट नम्बर खोलने की बात कही. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल मजदूरों का गढ़ है एवं मजदूर हित में लगातार शैलेश पांडेय द्वारा यूथ इंटक के समय से मजदूरों के हक हूकूक की लड़ाई जोरदार तरीके से करते आ रहें हैं, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संसद में मजदूरों, बेरोजगारी, महंगाई पर बहस करने से डरती है एवं देश के ज़्वलंत मुद्दो पर से ध्यान भटकाने का प्रयास करतीं हैं. बेरमो विधायक अनुप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सरकारी उपकरणों का निजीकरण कर देश के धरोहर को बेचने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि सरकार 44 मेजर लेबर लॉ को 4 में तबदील कर मजदूरों को छलने एवं उनके आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है.(नीचे भी पढ़े)

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा निर्माण किए जाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं उपस्थित मजदूरों को जॉब सिक्युरिटी सहित पीएफ ईएसआई फैसिलिटी पर मजदूरों को इससे मिलने वाले लाभ के विषय में बताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाश्रय प्रसाद, चाईबासा कांग्रेस प्रभारी कुमार राजा, अनुशासन समिति के रियाजुदीन खान, अशोक सिंह, फिरोज खान,शिखा चौधरी,ब्रजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, जिप सदस्य परितोष सिंह, मनोज सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, प्रिंस सिंह, अवधेश सिंह, संजीव रंजन, फिरोज आलम, हसलुदीन खान, राजा सिंह राजपूत, गोपाल यादव, जवाहरलाल महाली, आशुतोष सिंह, अमृत रंजन महतो, नित्यानंद गांगुली, यूके शर्मा, सुलतान अहमद, नंदलाल प्रसाद, रंजीत राउत, अंजन राय, हर्ष पांडेय, सहस्त्रांशु पांडेय, कौशल कुमार, सौरभ चौधरी सहित सैकड़ों केकेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading