
जमशेदपुर : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि संजय यादव के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस नेता एसआरए रिजवी छब्बन को गांधी टोपी, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। संजय यादव ने बताया है कि कांग्रेस के बैनर तले जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा जूझने वाले छब्बन को अपने आवासीय कार्यालय में बुलाने का एक ही मकसद है कि पार्टी के लिए समर्पण की भावना से काम करने वाले नेता एवं कार्यकर्ता को शरीर से लाचार होने के बाद भुला न दें। ऐसे समय में उन्हें टिकट या पद की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन उनके समर्पण को सम्मान जरूर मिलना चाहिए। अपना जीवन पार्टी के प्रति समर्पित करने वाले कार्यकर्ता को अंतिम समय में दरकिनार करना पार्टी हित में कतई नहीं है। छब्बन खड़ा भी नहीं हो पाते, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता के आग्रह को सहज स्वीकार कर बड़ी मुश्किल से बड़े बेटे रईस एवं बहू के सहयोग से कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को और ऊंचा किया। कार्यालय से कांग्रेस के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ता के सहयोग से जनता की समस्याओं का समाधान होता रहे, इसे लेकर छब्बन हाथों केक काटा गया। इस मौके पर अवधेश सिंह, उषा यादव, हीरालाल दास, नन्हकू राम यादव, राम दयाल सिंह, रामानंद सिंह, विभूती सिंह, पी के दास, राम शेवक सिंह, बिसराम दास, राम कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, के नाग भूषण राव, चरणजीत सिंह, रजनीश वर्मा, एस भी गिरी, विजय कुमार सिंह, हनुमंत राव, अजय यादव, विजय कुमार, पवन कुमार एवं राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।