
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो इलाके में व्याप्त बिजली की समस्या को दूर करने और तमाम विद्दुत उपकरणों को दुरुस्त करने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाकिर खान ने मानगो सब स्टेशन के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने मानगो के विभिन्न इलाकों में खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर बिजली के खंभे, खराब तार की पूरी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी. बैठक के उपरांत विभाग के अधिकारियों ने तमाम उपकरणों को दुरुस्त करने और जरूरत पड़ने पर बदलने का भरोसा उन्हें दिलाया. कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शाकिर खान ने कहा कि कुछ महीनों बाद भीषण गर्मी पड़ेगी और उस वक्त लोगों को विद्दुत की समस्या न झेलनी पड़े, इसलिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं.