
जमशेदपुर: शनिवार को कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गोविंदपुर स्थित इम्पीरियल ऑटो लिमिटेड कंपनी के एचआर को मांग पत्र सौंपा. सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी मजदूरों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध नही कराती है साथ ही न्यूनतम मजदूरी भी नही देती है. इसके अलावा कंपनी सीएसआर के तहत कंपनी से सटे तीन किलोमीटर के आस पास के इलाके में सड़क, बिजली,पानी,जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए. लेकिन कंपनी के द्वारा आस पास के इलाके में सुविधा मुहैया नही करायी गयी है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. साथ ही मजदूरों को पीएफ ईएसआई की सुविधा, ओवरटाइम भी मिले. कंपनी मे कार्यरत मजदूरों को स्थायी किया जाय,कंपनी से आने जाने वाले वाहन दोपहर और शाम को बंद रखा जाय. इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय, राजू कुमार,अभिषेक कुमार, अमन कुमार, दीपू कुमार, नीतीश सिंह, मुन्ना यादव, हिमांशु कुमार, मोनु गोप, दीपक कुमार, मुकेश कुमार,आदि मौजूद थे.