jamshedpur-congress-विद्यालयों में होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर जमशेदपुर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिले स्वास्थ्य मंत्री से, मिला आश्वासन, कहा- कैबिनेट में उठाएंगे मुद्दा

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने रांची कांग्रेस मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मानगो के समस्त विद्यालय में मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में 13 फीसदी से 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. उपाध्यक्ष ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी सभी विद्यालय ने कोरोना का दंश झेला है. सभी प्राइवेट स्कूलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अभी कोई भी विद्यालय इतनी बड़ी रकम होल्डिंग टैक्स के तौर पर देने के स्थिति में नहीं है. मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि 16 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे और सीएम हेमंत सोरेन को विद्यालय के सारे परेशानियों से अवगत कराएंगे. ज्ञापन देने के क्रम में झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि समरेंद्र नाथ तिवारी और साकची थाना अध्यक्ष नवीन मिश्रा उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!