जमशेदपुर : केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाई गयी. इधर जमशेदपुर में भी गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, विगत आठ वर्षो से देश में भाजपा सरकार ने केवल धर्म संप्रदाय और जातिवाद की लड़ाई को हवा दिया है. देश में महंगाई चरम सीमा पर है. लोगों की नौकरियां छीनी जा रही है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, सरकार पहले महंगाई बढ़ाती है, और फिर उसमे थोड़ी छूट देकर जानता से वाहवाही लूट रही है. (नीचे देखें वीडियो)
किसानो से जमीनों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, सरकारी उपक्रमों को लगातार निजीकरण किया जा रहा है. झारखण्ड राज्य सरकार के राजस्व के पैसों को भी रोककर केंद्र की सरकार राज्य के विकास को अवरुद्ध कर रही है. कुल मिलाकर धर्म- संप्रदाय के नाम पर केंद्र सरकार विगत आठ वर्षो से जानता को दिग्भ्रमित कर रही है.