जमशेदपुर : केन्द्रीय मुखी समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष सुरेश मुखी को कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पद नियुक्त किया गया. शनिवार को केन्द्रीय मुखी समाज के सचिव महेश मुखी के नेतृत्व सुरेश मुखी के निवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गयी. साथ ही महेश मुखी ने कांग्रेस पार्टी के वरीय पदाधिकारी को सम्मान देने के लिए समाज की ओर से आभार व्यक्त किए.सम्मान समारोह में मुख्य रूप से आकाश मुखी, राहुल मुखी, विशाल मुखी इत्यादि लोग उपस्थित थे.