Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में फिल्टर प्लांट निर्माण वर्षों से लंबित, क्यों शुरू नहीं हो पा रहा कार्य-पढ़ें

राशिफल

Jamshedpur : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बननेवाले फिल्टर प्लांट का काम वर्षों से लंबित है. वैसे फिल्टर प्लांट के लिए योजना पारित हो चुकी है. लेकिन कोरोना के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. इधर पीडब्ल्यूडी की ओर से रविवार को निरीक्षण किया गया. जहां निरीक्षण करने पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण मजदूर नहीं मिल रहे जिससे काम शुरू नहीं हो सका है. फिल्टर प्लांट नहीं होने के कारण अस्पताल के मरीजों को शुध्द पानी नहीं मिल रहा है. चिन्हित स्थल पर घास- फूस उग आए हैं साथ ही मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. दूर- दराज से आए मरीजों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण से यह उम्मीद जगी है, कि जल्द ही फिल्टर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!