खबरjamshedpur Consumex Fair- बिष्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का कंज्यूमेक्स...
spot_img

jamshedpur Consumex Fair- बिष्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का कंज्यूमेक्स मेला शुरू, 20 सितंबर तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा मेला

राशिफल

जमशेदपुर: महिलाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य से मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का कंज्यूमेक्स मेला 2023 (प्रदर्शनी सह बिक्री) बिष्टुपुर तुलसी भवन में सोमवार से शुभारंभ हुआ जो बुधवार 20 सितम्बर तक चलेगा. मेला सुबह 10 से रात 09 बजे तक चलेगा. इस तीन दिवसीय कंज्यूमेक्स मेला का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाज सेविका मेघा वर्धन, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, मंच की प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर अतिथियों ने मारवाड़ी महिला मंच की तारीफ करते हुए कहा की महिलाओं की इतनी बड़ी इकाई इतने सशक्त रूप से कार्य कर रही है, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. उन्होंने संस्था को हमेशा सहयोग के लिए तत्पर और तैयार रहने की बात कही. उद्घाटन कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव सीमा अग्रवाल ने किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने दिया. मेले में अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर अध्यक्ष बीना एवं सचिव सीमा ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को मेले में आने वाले लोगों का आरोग्यम द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच की जाएगी. तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं में अधिकतर खून की कमी को देखते हुए एनिमिया की जांच भी निःशुल्क होगी. इसे सफल बनाने में मंच की सभी महिलाओं का योगदान मिल रहा हैं. अंत में मीना अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मालूम हो कि इस प्रदर्शनी में दुर्गा पूजा एवं दीपावली से संबंधित सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिल रहे हैं. मेला में जमशेदपुर समेत रांची, कोलकाता, मुंबई, कानपुर, रायरंगपुर, राउरकेला, बनारस आदि शहरों से महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी हैं. मेला में पहले दिन ही भीड़ उमड़ी. उन्होंने बताया कि इस मेला में एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, राखी हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, आचार उचित मूल्य में प्राप्त होता है. साथ ही समय की बचत भी होती हैं. इस अवसर पर स्टॉल लगायी महिलाओं ने भी यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की. साथ ही प्रदर्शनी में आए हुए लोगों ने भी काफी प्रशंसा की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!