

जमशेदपुर : नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड में ठेका कंपनी के मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को कामकाज ठप कर दिया. मजदूर नेता चंदन पांडेय ने बताया कि वेतन, ओवरटाइम का वेतन नही दिए जाने से मजदूरों ने किया काम काज ठप कर दिया है. नुवोको में आये दिन मजदूरों की समस्या बढ़ती जा रही है. कभी किसी का एरियर नहीं मिलता है, तो कभी लीव बोनस नहीं मिलता है. यहां तक कि कई वर्षों से काम कर रहे मजदूरों का रेश्यो भी नही मिल रहा है. अगर नुवोको कंपनी प्रबंधन मजदूरों की समस्या हल नही करता है, तो कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा, जिसके तहत कंपनी जेट जाम से लेकर गेट में तालाबंदी तक की जायेगी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]