जमशेदपुर : जमशेदपुर में अब कोरोना से फिर से मौत होने लगा है. जमशेदपुर में करीब डेढ़ माह के बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयीं. कोरोना से बिरसानगर निवासी 73 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. टाटा मोटर्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. वहीं रविवार को 161 लोगों की जांच में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. वर्ष 2023 में पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 8 माह के बच्चे से लेकर 82 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. साकची, सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगट्टू में एक-एक मरीज मिले हैं और बाकी 17 मरीज टेल्को इलाके के रहने वाले हैं. एमजीएम, टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं. सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पतालों में इनकी कोरोना जांच की गयी, जिसमें 22 संक्रमित मिले हैं. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 मार्च को कोरोना से टेल्को निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अस्पतालों में पूरी तैयारी है. कोरोना वार्ड अलग से बनाया गया है. दवा, स्टाफ, कर्मी, ऑक्सीजन आदि की कमी नहीं है. लोगों से अपील है कि कोविड अनुरूप व्यवहार का अवश्य पालन करे. भीड़-भाड़ वाले स्थान में मास्क लगाये.