jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में बढ़ाया गया कोरोना का टेस्टिंग, एक नया कोरोना पॉजिटिव मिले

राशिफल

जमशेदपुर : देश दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सोमवार से जमशेदपुर जिले में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ टीकाकरण अभियान को और तेज करने का कवायद शुरु हो गई है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संदिग्ध 316 सैंपल की जांच हुई जिसमें एक नया मरीज मिला और जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 69819 हो गई है. वहीं जमशेदपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 6 हो गई है. हालांकि अब तक जिले के 68680 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 1133 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला सर्विलांस विभाग की ओर से बताया गया कि कोरोना को लेकर एक बार फिर बढ़ी हलचल के साथ ही जिले में जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य तैयारियां शुरु हो गई है. वहीं जिन प्रदेशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां से आने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे जांच कराएं व एहतियात बरतें.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!