

जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय महिला संघ आदित्यपुर-1 की ओर से सावन मिलन सामारोह (2021) का आयोजन किया गया. इसमें कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ वनिता चौधरी, 5 नर्सें और 2 सफाई कर्मी शामिल थीं. स्वतंत्रता दिवस पर कैद पक्षियों को आजादी दी गयी. साथ ही दिव्यांग बच्चों के द्वारा लिफाफे, दिए का स्टाल भी लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तृप्ति सिंह, बबीता, पूनम, श्वेता, विद्या, सुमन, बेबी, अंजू, नीलू, कल्याणी की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कविता परमार, मंजु सिंह, आशा सिंह एवं प्रतिमा सिंह ने शिरकत की. इस मौके पर एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान किया गया.
