
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में 8 महीना पहले बना नाला शुक्रवार को हुई तेज बारिश में धंस गया. जिस वक्त नाला धंसा तो वहां से एक स्कूटी और एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. ट्रेक्टर और स्कूटी दोनों नाले में चले गए. ट्रैक्टर और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि अगर वहां कोई होता तो वह भी घायल हो सकता था. नाला धंसने से इलाके के लोगों में नाराजगी है. उनका कहना है कि ठेकेदार ने नाला निर्माण में गुणवत्तापूर्ण चीजों का इस्तेमाल नहीं किया. गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नाला का निर्माण नहीं किया. लोगों का कहना है कि उन्होंने तभी शिकायत की थी. लेकिन, मानगो नगर निगम की तरफ से किसी ने ध्यान नहीं दिया इसी के चलते नाला धंसा है.