jamshedpur court – उलीडीह में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का आरोपी बरी, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पायी पुलिस

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर चार सालों तक यौन शोषण करने का आरोपी मो. इस्माइल को जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -वन संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. मामले में अधिवक्ता एसके मिश्रा ने बताया कि मामले में चार लोगों की गवाही हुई थी. सभी गवाहों के मुकर जाने के कारण आरोपी को इसका लाभ मिल गया. घटना 12 अक्टूबर 2022 की है. घटना के बारे में नाबालिग लड़की ने कहा था कि आरोपी मो इस्माइल का उसके घर पर आना-जाना पहले से ही था.(नीचे भी पढ़े)

नाबालिग के पिता से उसकी जान-पहचान थी. इस बीच वह घर पर ही आकर शारीरिक शोषण करता था. पिता की मौत के बाद भी वह घर पर आता था और शारीरिक संबंध बनाता था. आरोपी ने खुद का नाम पापुन बताया था और अपने को ओड़िशा का रहनेवाला बताया था. बाद में पता चला था कि वह ओड़िशा का नहीं बल्कि कपाली टीओपी चौक के पास रहता है और जयतुन लीव होटल में काम करता था. परिवार के लोगों ने जब शादी के लिये दबाव बनाया तब वह साफ मुकर गया और फरार हो गया था. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!